फतेहपुर हिंसा में पुलिस ने 27 को किया गिरफ्तार, 144 लागू

फतेहपुर : गुरुवार को उतर प्रदेश के फतेहपुर जिले में हिंसा हुई थी। सरकार ने इस मामले में अब तक 27 लोगों को हिरासत में लिया है। साथ ही प्रदेश के उच्च अधिकारी भी हालात पर नजर बनाए हुए है। गुरुवार को हुई हिंसक झड़प के बाद से ही राज्य के वरिष्ठ अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी जहानाबाद में जमे हुए है। इस क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दिया गया है।

गौरतलब है कि फतेहपुर जिले के जहानाबाद में विश्व हिंदू परिषद् के कार्यक्रम के दौरान जबरदस्त हंगामा हुआ था। इस दौरान हुए पथराव और फायरिंग में दो लोग जख्मी भी हो गए थे। एक विशेष समुदाय के दुकानों को टारगेट कर वहां तोड़फोड़ और आगजनी भी की गई थी। इसके बाद पुलिस ने उफद्रवियों पर लाठी चार्ज कर उन्हें खदेड़ दिया था।

जानकारी के मुताबिक, विहिप के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया के समर्थन में जुलूस निकालने को लेकर दो सांप्रदायिक गुट आपस में भिड़ गए। जहानाबाद के दारागंज इलाके में विहिप के लोग जुलूस निकाल रहे थे। इसके लिए उन्होने एक समुदाय विशेष के इलाके की बिजली की तार को तोड़ दिया। इस पर उन लोगों ने आपत्ति जताई। तभी दोनों गुट के लोग आपस में भिड़ गए।

Related News