जापान में 26 हजार करोड़ डॉलर के राहत पैकेज की घोषणा

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने बुधवार को 28 लाख करोड़ येन (26,500 करोड़ डॉलर) के इकोनॉमिक राहत पैकेज का ऐलान कर दिया है. इस बात की पुष्टि जापान के टीवी चैनल फूजी टीवी ने की है. इस खबर के बाद जापान के मार्केट में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. बेंचमार्क इंडेक्स निक्केई 300 अंक उछल गया है. जापान में हुए 28 लाख करोड़ येन के राहत पैकेज का ऐलान होने के बाद करेंसी येन में तेज गिरावट देखने को मिली है.

येन एक फीसदी से ज्यादा लुढ़क गया है. जेपी मॉर्गन के इकोनोमिस्ट मित्सुबिसी यूएफ के अनुसार राहत पैकेज की राशि उम्मीद से काफी ज्यादा है. इसको खर्च करने और इसका इकोनॉमी पर असर अगले दो साल में दिखाई देगा. बैंक ऑफ जापान भी सरकार के साथ मिलकर बड़े कदम उठा सकते है.

बता दें कि शिंजो आबे क्षेत्र में चीन की बढ़ती ताकत को देखते हुए ये संकेत दे चुके हैं कि जापान को बड़े कदम उठाने होंगे. इसीलिए उन्होंने इकोनॉमी के लिए राहत पैकेज की घोषणा की थी.

Related News