२६ साल बाद ब्रिटेन को मिलेगी महिला पीएम

१० नवम्बर १९९० के बाद अब एक बार फिर ब्रिटेन की प्रधानमंत्री महिला होंगी. इससे पहले माग्ररेट थैचर चार मई 1979 से 10 नवंबर 1990 तक देश की प्रधानमंत्री रहीं थी। अब 59 साल की गृह मंत्री थेरेसा ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री होंगी। उनकी राह की आखिरी बाधा ऊर्जा मंत्री एंड्रिया लीडसम ने सोमवार को दौड़ से हटने का हैरान करने वाला फैसला किया 

प्रधानमंत्री की कुर्सी पर आसीन होते ही थेरेसा की परीक्षा शुरू हो जाएगी। ईयू से निकलने की दो साल लंबी जटिल प्रक्रिया उनके नेतृत्व में ही शुरू होगी। इस समूह के अन्य सदस्य देश पहले ही साफ कर चुके हैं कि वे ब्रिटेन को आसान शर्तों पर बाहर नहीं जाने देंगे।

उधर मुख्य विपक्षी दल लेबर पार्टी का नेतृत्व भी महिला के हाथ में आ सकता है। पार्टी सांसद एंजेला ईगल ने मौजूदा प्रमुख जेरेमी कॉरबिन के नेतृत्व को चुनौती देते हुए चुनाव की मांग की है। कॉरबिन पिछले साल विपक्षी दल के नेता चुने गए थे। लेकिन, जनमत संग्रह के दौरान उनकी भूमिका को लेकर पार्टी में बदलाव की मांग जोर पकड़ रही है।

Related News