इन ख़ास शायरी और संदेशों से आप दे सकते हैं अपनों को गणतंत्र दिवस की बधाई

आप सभी को बता दें कि भारत इस साल फिर से गणतंत्र दिवस मनाने के लिए तैयार है. ऐसे में देश को संविधान मिलने की खुशी में इसे मनाने के परंपरा शुरू हुई थी. आप सभी को बता दें कि 26 जनवरी 1950 को भारत में पहली बार गणतंत्र दिवस मनाया गया था और ऐसे में इस गर्व के मौके पर आप भी अपने दोस्तों व करीबियों को मैसेज भेज गणतंत्र दिवस की बधाई दे सकते हैं. अब आज हम आपके लिए लाए हैं रिपब्लिक डे के कुछ चुनिंदा मैसेज जो आप अपने ख़ास को भेज सकते हैं. आइए बताते हैं.

# ना जुबान से, ना एसएमएस से, ना दिमाग से, ना रंगों से, ना ग्रीटिंग से, ना तोहफे से, 26 जनवरी मुबारक सीधे दिल से  Happy Republic day 2018 

# ये आन तिरंगा है, ये शान तिरंगा है, अरमान तिरंगा है, अभिमान तिरंगा है. गणतंत्र दिवस की बधाई. Republic day, republic day 2018

# आइये मिलकर लोकतंत्र का जश्न मनाएं घर-घर तिरंगा लहराए देश के प्रति सम्मान जताएं. हैप्पी रिपब्लिक डे 2018.

Republic day, republic day 2018

# आओ तिरंगा लहराये, आओ तिरंगा फहराये, हमारा गणतंत्र दिवस है आया आओ मिलकर जश्न मनाएं. गणतंत्र दिवस की बधाई.

Republic day, republic day 2018

# भारत के गणतंत्र का सारे जग में है मान, दशकों से खिल रही भारत की अद्भुत शान, सब धर्मों को देकर मान, रच गया इतिहास, इसलिए हर देशवासियों को इसमें है विशवास, गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

आखिर क्यों इतनी ख़ास होती है 26 जनवरी, आइए जानते हैं

26 जनवरी की परेड पर निगाह रखेंगी ये 30 ख़ास आंखें, कुछ ही सेकंड में पकड़े जाएंगे आतंकी

दारुल उलूम ने जारी किए निर्देश, 26 जनवरी को ट्रेन में सफर न करें मदरसे के छात्र

Related News