5 अगस्त तक टली 26/11 हमले की सुनवाई

लाहौर : पाकिस्तान में चल रही मुंबई हमले की सुनवाई बिना किसी कार्यवाही के बुधवार को स्थगित कर दी गई. अब अगली सुनवाई 5 अगस्त को होगी. ये लगातार दूसरा मौका है जब अदालत की कारवाई बिना किसी सुनवाई के स्थगित कर दी गई हो. इससे पहले न्यायाधीश के छुट्टी पर रहने के कारण 23 जुलाई को सुनवाई नहीं हो पाई थी. अदालत के अधिकारी ने बताया कि अदालत ने अगली सुनवाई के दौरान बयान दर्ज कराने के लिए 4 गवाहों को समन किया है.

गौरतलब है कि हमले के मास्टरमाइंड जकी उर रहमान लखवी सहित 7 आतंकियों के खिलाफ इस्लामाबाद आतंकरोधी अदालत में सुनवाई चल रही है. अभी लखवी 10 अप्रैल 2015 से जमानत पर रिहा है और उन्हें सुरक्षा कारणों के चलते सुनवाई के दौरान पेशी से भी छूट मिली हुई है. वहीं, 6 अन्य आरोपी- अब्दुल वाजिद, मजहर इकबाल, हमाद आमिन सादिक, शाहिद जमील रियाज, जमील अहमद और यूनिस अंजुम करीब 6 साल से अदियाला जेल में बंद है. 26/11 हमलों में 166 लोगों की मौत हो गई थी.

Related News