'मुल्ला का इस्लाम', 26/11 हमले के बाद बोले थे सलमान-शाहरुख़

मुंबई: देशभर में आज 26/11 आतंकी हमले की बरसी मनाई जा रही है। आप सभी को बता दें कि साल 2008 में आज ही के दिन पाकिस्तान से आए लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने तीन दिन तक मुंबई में मौत का तांडव मचाया था। आज पूरी दुनिया ने इस घटना की निंदा हो रही है जो उस समय भी हुई थी। उस समय केवल आम लोगों ने ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स ने भी दुःख जताया था और कड़ी निंदा की थी। कई सेलेब्स ने इस हमले के बाद अपना गुस्सा जाहिर किया था।

इस लिस्ट में शाहरुख खान से लेकर सलमान खान तक शामिल थे। शाहरुख़ ने इसे मुल्ला का इस्लाम बताया था। जी दरअसल साल 2008 में एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने मुंबई हमले पर कहा था, 'तकरीबन कोई दो साल पहले मुझे कोई कहता कि आतंकवाद का इस्लाम से ताल्लुक है तो मैं मना कर देता लेकिन, अब मुझे समझ आ गया है कि आतंकवादी जिस इस्लाम को मानते हैं वह हमारा इस्लाम नहीं है। एक अल्लाह की आवाज है जो हमारी कुरान में लिखी है। उसमें कही भी ऐसा नहीं है।'

वहीं आगे उन्होंने कहा था, 'कुरान में लिखा है, 'अगर आप मेरे एक इंसान को सही करते है तो पूरी मानवता पर उपकार करते हैं। अगर आप मेरे एक इंसान को दर्द पहुंचाते हैं तो मेरी पूरी मानवता को दर्द पहुंचाते हैं। अगर लड़ाई में भी है तो औरत, बच्चा, जानवर और फसल को नष्ट न करें। ये अल्लाह की जुबानी है। ये लोग जिस इस्लाम को फॉलो कर रहे हैं वह मुल्ला की जुबानी है। हमारे युवा पीढ़ी को सारी धार्मिक किताब का सही मायना सिखाना चाहिए।'

वहीं उनके अलावा सलमान खान ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'किसी बच्चे को आप गरीबी से उठाकर ऐसी शिक्षा दें तो वह क्या करेंगे। सभी लड़के 18 से 23 साल के बीच थे। एक ने कहा मुझे डेढ़ लाख रुपए मिले। वह ये इस्लाम के लिए नहीं कर रहे हैं। इस्लाम में ये सब नहीं है। आप या तो इन लोगों की बात सुने या फिर हजरत मोहम्मद ने कुरान और हदीस में सिखाया है उसे फॉलो करें। जिन्होंने आतंकियों को ट्रेनिंग दी, नफरत करना सिखाया, जिसने फाइनेंस किया उन्हें पकड़ना चाहिए।'

आज इन राशिवालों को रहना होगा सावधान, वरना बिगड़ सकते है बनते काम

26/11 मुंबई हमला: कांग्रेस और पाकिस्तान की मिलीभगत ?

सामने आया परमबीर सिंह का 'कसाब' कनेक्शन, 26/11 हमले को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

Related News