2,500 करोड़ रुपये का कर्जदार शरद काबरा गिरफ्तार

मध्यप्रदेश/इंदौर : मध्यप्रदेश के इंदौर में बहुत से बैंकों से गलत दस्तावेजों की सहायता से 2,500 करोड़ रुपये का कर्ज लेने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जूम डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड के सचिव और पूर्व निदेशक शरद काबरा को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ ढाई साल पहले मामला दर्ज किया गया था। सूत्रों के अनुसार, काबरा को ईडी ने बुधवार को मुंबई से पूछताछ के लिए इंदौर बुलाया था। उससे देर रात तक पूछताछ चली, उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। काबरा के वकील अनिल शर्मा ने गुरुवार को संवाददाताओं से चर्चा के दौरान उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की।

खबर मिली है कि काबरा का बहुत सी कंपनियों से सम्पर्क रहा है, उसने पांच कंपनियों की 30 करोड़ रुपये की संपत्ति को गलत कागजात के सहारे 300 सौ करोड़ रुपये दर्शाया और 18 से ज्यादा बैंकों से फर्जी कागजात के जरिए विदेश की विभिन्न परियोजनाओं के लिए दो हजार 650 करोड़ का कर्ज ले लिया। इस मामले में ईडी ने ढाई वर्ष पूर्व काबरा के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉडिंग एक्ट की धारा 45 के तहत मामला दर्ज किया था।

Related News