लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे के टोल टैक्स में 25% की कटौती

आगरा : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है. जी हाँ आपको बता दें कि यूपी एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने अपने टोल टेक्स की दरों में कटौती कर ली है. जानकारी मिली है कि यह नयी दरें आगामी 19 जनवरी 2018 से प्रभावी होंगी. अभी तक आपको 25 फीसदी टैक्स देना पड़ता था जिसे कम कर दिया गया है.

यह नई दरें लागू होने के बाद से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर चार पहिया वाहन मालिकों को 570 रूपये चुकाने होंगे वहीँ हल्के व्यावसायिक और माल वाहकों को अब 905 रूपये देने होंगे. वहीँ ट्रक और बसों के लिए 1815 रुपये निर्धारित किये गए हैं. वहीँ अगर इस हाइवे से भारी निर्माण मशीनों को गुजरना पड़ता है तो इसके लिए वाहन चालाक को 2785 रुपये का टैक्स अदा करना पड़ेगा.

नई टैक्स दर लागू करने के बाद सबसे ज्यादा टैक्स विशाल और सबसे ज्यादा भारी वाहनों पर लगेगा, इसके लिए उन्हें 3575 रुपये खर्च करना पड़ेगे. वहीँ इस एक्सप्रेस वे से यात्रा में लगभग आपको 2 घंटे तक कि बचत होगी. इस राजमार्ग के बनने से लखनऊ-कानपुर-आगरा के बीच की दूरी लगभग 62 किलोमीटर कम हो गयी है.

मुफ्त में चाय पीना है तो गुज़रिये लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे से

पत्रकार नंद किशोर त्रिखा ने दुनिया को कहा अलविदा

जिंदा रहते करवा रहे अपनी कब्र की बुकिंग

Related News