पेट्रोल पंप पर चिप लगाकर हेरफेर करने वाले 23 लोग धराए, 7 पेट्रोल पंपों को किया गया सील

लखनऊ : देशभर में विभिन्न स्थानों से कथिततौर पर चिप लगाकर पैट्रोल को वाहनों में भरने में हैराफेरी की बातें सामने आई थीं। इसके बाद अब स्पेशल टास्क फोर्स ने उत्तरप्रदेश के लखनऊ में 23 ऐसे लोगों को पकड़ा है जो कि चिप लगाकर पैट्रोल में हेराफेरी कर रहे थे। इस दौरान पैट्रोल पंप के 4 मालिकों, 9 मैनेजर्स, 9 कर्मचारियों व एक विद्युत मिस्त्री के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया गया था। इस दौरान 7 पेट्रोल पंपों को सील कर दिया है।

स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा पैट्रोल पंप्स पर छापामार कार्रवाई की गई थी। इस दैरान यह बात सामने आई थी कि मशीनों में विशेषप्रकार की चिप लगाई जाती है जिसके कारण हेरफेर नज़र नहीं आती।

इस दौरान मशीन में लगाई गई चिप को आॅपरेट करने के लिए उपयोग में आने वाले रिमोट भी बरामद हुए हैं। अब इस मामले में पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। माना जा रहा है कि और भी पैट्रोल पंप्स पर इस तरह की जानकारी सामने आ सकती है।

उत्तर प्रदेश सरकार निवेशकों को घर दिलाने के लिए उठाएगी बड़े कदम

xiaomi redmi स्मार्टफोन्स को टक्कर देगा मियामी का new Blue !

छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला ने गंवाई जान, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल

Related News