श्रद्धालुओं से भरी वैन नदी में गिरी, 22 लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश/राजमुंदरी : तिरुपति मंदिर से दर्शन कर लोट रहा एक वाहन शनिवार तड़के दौलेश्वरम में गोदावरी नदी पर बने एक पुल से गिर गया है। जिसके कारण वाहन में सवार 7 बच्चों समेत 22 लोगों की मौत हो गई, ये सभी तीर्थयात्री विशाखापत्तनम के निकट अच्युतापुरम के रहने वाले थे जो की वापस आते समय इस हादसे का शिकार हो गए। पुलिस से मिली सुचना के अनुसार इस घटना में सिर्फ एक बच्चा ही जीवित बचा है जिसे घायल अवस्था में अस्पताल रेफर किया गया है जहा उसका इलाज़ जारी है।

पूर्व गोदावरी के कलेक्टर अरण कुमार के अनुसार जहा पर घटना हुई है वहा पर अभी तक ऐसे हादसे नही हुए है। यह घटना चालक की लापरवाही को लेकर तेज़ गति से वाहन चलाने से हो सकती है। मृत लोगो में वाहन चालक भी शामिल है. सभी मृत लोगो के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है और शवो को उनके परिजनों को सौंपा जा रहा है.

Related News