22 करोड़ से बदलेगी पहड़िया मंडी की तस्वीर

वाराणसी : पहड़िया मंडी की दशा बदलने के आसार नजर आने लगे हैं. नवागत जिलाधिकारी विजय किरण आनन्द ने शनिवार को मंडी का निरीक्षण कर व्यापारियों से समस्याओं से चर्चा की.22 करोड़ की लागत से वहां सीवर सिस्टम,सडक सहित अन्य मूलभूत समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए.

11 बजे मंडी पहुँचे डीएम अधिकारियों और कर्मचारियों से मिले.समस्याओं के सवालों पर लगी झड़ी ने सबको निरुत्तर कर दिया.डीएम ने किसानों और उपभोक्ताओं के हितों का ध्यान रखने के निर्देश दिए.बिचौलियों की की नो इंट्री के अलावा माल की नीलामी मंडी में ही करने की हिदायत दी.

मंडी में माल नही पहुँचने के सवाल पर अधिकारी बगलें झाँकने लगे. अवैध मंडियों के संचालन को बंद करने का साहस नहीं जुटाने के कारण शहर एक दर्जन से ज्यादा अवैध मंडियां चल रही है. 25 करोड़ का राजस्व देने वाली इस मंडी की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए डीएम ने मंडी प्रशासन,पुलिस और अधिकारियों को निर्देश दिए.

Related News