2022 के शीतकालीन ओलिंपिक खेलों की मेजबानी बीजिंग की झोली में

2022 के शीतकालीन ओलंपिक खेलो की जिम्मेदारी अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आइओसी) ने चीन के बीजिंग को दी हैं. साथ ही बीजिंग ग्रीष्मकालीन व शीतकालीन ओलिंपिक खेलों की मेजबानी करने वाला पहला शहर भी बन चूका हैं. चीन की राजधानी बीजिंग ने 85 आइओसी सदस्य के साथ देशों के मतदान से अलमाटी (कजाकिस्तान) को हराकर खेलों की जिम्मेदारी हासिल कि हैं. बीजिंग ने इस मतदान में अलमाटी को 44-40 से हराया.

2008 में हुए ग्रीष्मकालीन ओलिंपिक खेलों कि मेजबानी बीजिंग ने बहुत अच्छे तरीके से कि थी, जिसकी वजह से प्राकृतिक बर्फ कि कमी के बाद भी यह ज़िम्मेदारी बीजिंग को सौपी गयी. पूर्वी एशिया को यह मेजबानी तीसरी बार मिल रही हैं. 2018 में होने वाले शीतकालीन ओलिंपिक खेलों कि मेजबानी दक्षिण कोरिया स्थित प्योंगचांग करेगा और 2020 के ग्रीष्मकालीन ओलिंपिक्स टोक्यो में होंगे.

Related News