सउदी अरब में सजा-ए मौत के मामलों में 20 साल का आंकड़ा टूटा

दुबई: सऊदी अरब से प्राप्त हो रहे समाचार के मुताबिक पता चला है की सऊदी अरब में वर्ष 2015 में तकरीबन 157 लोगों का सिर कलम कर उन्हें सजा ए मौत से दंडित दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक खबर है कि सऊदी अरब के इतिहास में दो दशक में यहां पर सजा-ए मौत का आंकड़ा सर्वाधिक तरीके से बढ़ा है।

बता दे कि यह आंकड़ा कई मानवाधिकार समूहों का है जो की विश्वभर में सजा ए मौत पर अपनी पैनी नजर बनाए रखते हैं। इनके मुताबिक यहाँ पर मादक पदार्थ जैसे अपराधों के लिए भी लोगों को मृत्युदंड की सजा से दंडित किया गया है।

इस बाबत एमनेस्टी इंटरनेशनल ने नवंबर में अपने एक बयान में दोहराया है कि इस साल के प्रारंभ से कम से कम 63 लोगों को मादक पदार्थ संबंधी अपराधों के लिए मौत की सजा दी गई। यह आंकड़ा 2015 में मौत की कुल सजाओं का 40 प्रतिशत है।

 

Related News