साल के सबसे बड़े आतंकी हमले में गयी 200 जाने : बगदाद

बगदाद: आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने इराक की राजधानी पर बड़ा आत्मघाती हमला किया है. जिसमे करीब 200 लोगो की मौत हो गयी. वही बगदाद में एक अन्य आतंकी हमले में पांच लोगो के मारे जाने की खबर है. 

जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात कर्रादा बाजार में आतंकियों ने विस्पोटक से लड़ी एक कार से धमाका किया. धमाके के वक़्त बाजार में बड़ी संख्या में लोग ईद की खरीददारी कर रहे थे. यह साल का सबसे बड़ा आतंकी हमला है. जिसमे करीब 200 लोगो की जाने गयी है. आइएस ने हमले की जिम्मेदारी ली है. 

वही पूर्वी बगदाद में दुसरे हमले में पांच लोगो की जाने गयी है. जबकि 16 लोग घायल हुए है. हालाँकि हमले की जानकारी अब तक किसी भी आतंकी संघठन द्वारा नहीं ली गयी है. 

Related News