एटीएम में नहीं मिलेंगे 200 रु के नए नोट

सरकार भारतीय बाजार में 2000 के बाद अब 200 के नोट लाने की तैयारी में है। जिसके लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को निर्देश दे दिए गए है। वित मंत्रालय ने RBI को 200 रुपए के नोटों के संबंध में विशेष प्रस्ताव भेजा है।

इस प्रस्ताव में स्पष्ट किया गया है कि 200 के नए नोटों को एटीएम के जरिए बाजार में न लाया जाए। कहा जा रहा है कि इन नोटों को बैंक के जरिए ही दिए जाने की सिफारिशें की गई है। गौरतलब है कि इसी वर्ष मार्च में वित मंत्रालयके साथ विचार-विमर्श करने के बाद ही रिजर्व बैंक ने 200 रुपए के नोटों को छापने की कवायद शुरु की थी।

एटीएम से 200 के नोटों को बाजार में न लाने का सबसे बड़ा कारण नोटों का मशीन के अनुकूल न होना है। इससे पहले जब बाजर में 2000 और 500 के नए नोट आए थे, तब भी जनता और सरकार को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था।

इसके लिए भारत के 2,20,000 एटीम को 200 के नोट के अनुकूल बनना पड़ेगा, जिसमें महीनों लगेंगे। 200 के नोटों के बाजार में आने से आम आदमी और गरीब तबके के लोगों को थोड़ी राहत होगी, जो अब तक 500 के नोट को ही निकालने के लिए मजबूर है। मोदी सरकार द्वारा यह तीसरा नया नोट है।

Related News