आइस क्रीम में मिली गड़बड़ी, 200 बच्चो की हालत गंभीर

नरसिंहपुर. इन दिनों खाद्य सामग्री में मिलावट की खबरे शीर्ष पर है. नेस्ले की मैगी में  मिलावट के बाद ग्लूकोन डी में कीड़े निकलने की खबर आई थी. अब जिले के गोटेगांव में आइस क्रीम में गड़बडी का मामला सामने आया है. मंगलवार को खराब आइसक्रीम खाने से 200 बच्चे उल्टी समस्या से पीड़ित हो गए. हालत गंभीर होने पर 45 बच्चों को जबलपुर जबकि 15 को नरसिंहपुर रेफर किया गया. अन्य पीड़ित बच्चे गोटेगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किये गए है.  सभी बच्चों की उम्र दो से 15 वर्ष के बीच है.

गोटेगांव के पास तिघरा टिकरी और तरवारा गांव के इन बच्चो ने दोपहर में साइकिल से आइस क्रीम बेचने वाले एक व्यक्ति से आइसक्रीम ली थी. आइस क्रीम खाने के बाद बच्चो की हालत बिगड़ गयी और वे उल्टियाँ करने लगे. पुरे मामले में पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी और इसके चलते उप्र के जालौन निवासी 3 लोगों को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है. 10 वर्षीय बालक सुमित ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उसने दो आइसक्रीम खरीदी थीं और इन्हें खाने के तुरंत बाद उसे तीन उल्टियां हुईं. बच्चो की हालत गंभीर है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.

Related News