बड़ा खुलासा: लश्कर-ए-तैयबा के 20 आतंकी मारे गए

नई दिल्लीः रेडियो इंटरसेप्ट्स के द्वारा पता चला है कि लश्कर-ए-तैयबा के 20 आतंकी मारे गए। जी हां भारतीय सेना की तरफ से कश्मीर में टेरर लाउंच पैड्स पर गई सर्जिकल स्ट्राइक में सबसे ज्यादा नुकसान लश्कर-ए-तैयबा को हुआ है।

रविवार के दिन आर्मी डिवीजन की पांच टीम जिसे केल के नाम से जाना जाता है। इन्हे डूडनियाल में टेरर को खत्म करने का काम दिया गया था जिसे 28 और 29 सितंबर की मध्य रात्री को शुरू किया गया था। और इसी भारतीय सेना की रिपोर्ट के अनुसार लश्कर-ए-तैयबा को कुपवाड़ा सेक्टर के विपरित कश्मीर में डूडनियाल लाउंच पैड्स पर हुए सर्जिकल स्ट्राइक में प्रतिबंधित आतंकी संगठन के सबसे ज्यादा आतंकी मारे गए है।

आपको बता दें कि भारतीय सेना ने सीमापार जाकर चार लाउंच पैड्स बर्बाद किए जिसे एलओसी से महज 700 मीटर की दूरी पर बने पाकिस्तानी पोस्ट के गार्ड रक्षा रहे थे। और यह भारत के लिए एक अच्छी खबर है।

Related News