इस साल 20 लाख लोग पहुंचेगे मक्का

जेद्दा: इस्लाम धर्म के पवित्र धर्म स्थल मक्का में इस बार करीब 20 लाख लोगो के पहुँचने की उम्मीद हैं. हर साल विश्व के कोने-कोने से लाखो हाजिये यहाँ पहुँचते हैं. इस साल शिया बहुल ईरान के लोग भी इस हज यात्रा में शामिल होंगे. इंडोनेशिया सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाला देश हैं. यहाँ से सबसे ज्यादा मुस्लिम हज यात्रा के लिए हर साल आते हैं. 

वही पिछले तीन महीने से अधिक समय से कई खाड़ी देश राजनतिक संकट से जूझ रहे हैं, तो वही सऊदी अरब और उसके अन्य सहायक देश कतर के खिलाफ एक जुट हो गए हैं. सऊदी अरब और उसके सहयोगियों ने क़तर पर आरोप लगाए हैं. 

जिसमे कहा गया हैं कि कतर के ईरान से करीबी सम्बन्ध हैं. जिसने चरमपंथ को बढ़ावा दिया हैं. गैस समृद्ध क़तर पर 5 जून से प्रतिबन्ध लगा हुआ हैं. इससे क़तर का भूमि, समुद्री और हवाई संपर्क बुरी तरह प्रभावित हुआ हैं. वही हज यात्रा में भी बुरा प्रभाव देखने को मिला हैं.   

 

सउदी अरब में नहीं जा सकेंगे भारतीय कर्मचारी

 सऊदी अरब में ऐसी अजीब वजहों के लिए भी दिया जाता है तलाक

दुबई के 1105 फीट ऊंचे टावर में लगी आग, 40 फ्लोर जलकर खाक

Related News