शुगर एक्सपोर्ट पर लगी 20 फीसदी की ड्यूटी

नई दिल्ली : देश में चीनी की कीमतें बढ़ती जा रही है. जिनपर काबू पाने के लिए सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. जी हाँ, बताया जा रहा है कि सरकार ने शुगर एक्सपोर्ट पर 20 फीसदी की ड्यूटी लगा दी है. इस मामले में सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम के द्वारा नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. कहा जा रहा है कि सरकारका यह कदम एक्सपोर्ट पर रोक लगाने में काफी मदद करने वाला है.

साथ ही यह भी माना जा रहा है कि इसके चलते बढ़ती कीमतों पर ही अंकुश लग सकता है. बताया जा रहा है कि सरकार का यह फैसला बाहर आने के बाद ही शुगर स्टॉक्स भी 10 फीसदी तक टूटे हैं.

इस दौरान ही यह भी देखने को मिला है कि बलरामपुर चीनी के स्टाक्स में 3.32 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. जबकि साथ ही रेणुका शुगर भी 2.73 फीसदी टूटा है. इस दौरान बजाज हिंद में 4 फीसदी की गिरावट आई है और राजश्री शुगर में 8 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.

Related News