नेपाल में भूकंप के 2 तेज झटके

काठमांडू : नेपाल में 25 अप्रैल को आए विनाशकारी भूकंप के बाद मंगलवार को दोबारा दो तेज झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने कहा है कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.3 मापी गई। इसका केंद्र राजधानी काठमांडू के पूर्वोत्तर में कोदारी था। प्रारंभ में कहा गया था कि भूकंप की तीव्रता 7.4 है और इसका केंद्र चीन के झाम में स्थित है। भूकंप का केंद्र दुनिया की सबसे ऊंची (8,848) चोटी माउंट एवरेस्ट के काफी नजदीक है।

ये दोनों झटके अपराह्न् 12.40 बजे (स्थानीय समय) महसूस किए गए। भूकंप के पहले झटके की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.6 रही। इसका केंद्र नेपाल के कोदारी से 25 किलोमीटर दूर दक्षिणपूर्व में था। दूसरा झटका अपेक्षाकृत ज्यादा तेज था। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई। इसका केंद्र नेपाल के रामेछाप जिले से 33 किलोमीटर दूर स्थित था।

Related News