श्रीनगर में पुलिस पर हुआ हमला, 2 जवान शहीद

श्रीनगर : श्रीनगर में पुलिस पर ही हमला हो गया। इस हमले से अफरा-तफरी मच गई। हालांकि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की लेकिन हमलावर बच कर फरार हो गए। हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए। घायल पुलिस वालों की संख्या भी कम नहीं थी।

मिली जानकारी के अनुसार शहर के पुराने क्षेत्र जदीबल में पुलिस ने हमला कर दिया। इस दौरान हमलावर मौके से फरार हो गए। संभावना जताई जा रही है कि हमलावर आतंकी भी हो सकते हैं। इस तरह के हमले से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

अब पुलिस द्वारा क्षेत्र में सर्चिंग कर हमलावरों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी भी कर ली है। इस मामले में किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। पुलिस द्वारा नाकेबंदी की भी पूछताछ की जा रही है।

Related News