पश्चिम बंगाल में अवैध कारखाना चलाने के जुर्म में 2 लोगो की गिरफ्तारी

पश्चिम बंगाल में हथियारों के एक अवैध कारखाने का पर्दाफाश हुआ है, इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. बुधवार को इस मामले में जानकारी सामने आयी कि पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में हथियार का बड़ा जखीरा पकड़ा गया और साथ ही इसके कारखाने का भी पर्दाफाश हो गया.

मंगलवार को अशोकनगर में एक बगीचे में चल रहे अस्थायी कारखाने का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया, इस कारखाने से 9 बंदूके और हथियार बनाने का सामन बरामद किया गया है. पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि - "गुप्त सूचना के आधार पर हमने कुमुलिया से सुदाम मजूमदार नामक एक शख्स को पकड़ा और उससे नौ बंदूकें बरामद कीं।"

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि - "पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि उसने स्थानीय स्तर पर उन बंदूकों का निर्माण किया था।" अधिकारी ने कहा, "हमने मजूमदार से मिली जानकारी के आधार पर हथियार बनाने के काम में लिप्त एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। यह कारखाना टेंट के अंदर अस्थायी रूप से चल रहा था।" अब पुलिस इस मामले में तफ्तीश में जुटी थी.

इस तरह की फोटो सोशल मीडिया पर गलती से भी न करें पोस्ट

कौन है दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील से बढ़ा डॉन?

सेना के लिए आठ चयनित हथियार बनाने की अनुमति

Related News