छत्तीसगढ के बीजापुर में पुलिस को मिली सफलता, 2 नक्सलियों को मार गिराया

नई दिल्ली. छत्तीसगढ के सुकमा और महाराष्ट्र के गड़चिरोली में नक्सली हमले बाद शुक्रवार को बीजापुर में पुलिस ने दो नक्सली को मार गिराया है. इन दोनों नक्सलियों के पास से हथियार बरामद हुए है. पुलिस और नक्सली दोनों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमे पुलिस को कामयाबी हासिल हुई. दंतेवाड़ा क्षेत्र डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल सुंदरराज पी ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम पुलिस बल का नक्सली के साथ कोल्लर और आदावाड़ा गांवों के जंगलों में झड़प हुई थी.

उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ की 199 वीं बटालियन और तीन स्थानीय पुलिस स्टेशनों से पुलिस कर्मियों की टीम यहां से करीब 450 किलोमीटर दूर भैरमगढ़, जंगला और बंगपाल के जंगल में कार्रवाई कर रही थी. बता दे कि महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले सी-कमांडो के एक सुरंगरोधी वाहन पर नक्सलियों ने बारूदी सुरंग से हमला किया है.

इस नक्सली हमले में एक पुलिस जवान शहीद, जबकि 19 जवान घायल हो गए. इस नक्सली हमले के बारे में एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार शाम को जिले के भामरगढ़ के निकट यह हमला तब हुआ जब सी-60 कमांडो का एक ग्रुप गश्त पर निकला था.

ये भी पढ़े 

नक्सली नकुल ने कहा, नक्सली संगठन की नीतियों से विकास सम्भव नहीं

सुकमा हमले पर बड़ी कार्यवाही, पुलिस ने गिरफ्तार किए 10 नक्सली

नक्सलियों को सबसे पहले नेताओ की हत्या करनी चाहिए - पप्पू यादव

 

Related News