नेपाल में भूकंप के 2 हल्के झटके

काठमांडू: नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनएससी) ने कहा है कि नेपाल में शनिवार सुबह भूकंप के दो हल्के झटके महसूस किए गए, जिनका केंद्र सिंधुपालचौक और दोलखा जिले रहे। समाचार पत्र 'हिमालयन टाइम्स' ने एनएससी के हवाले से बताया, नेपाल में तड़के 3.55 बजे रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया, जिसका केंद्र सिंधुपालचौक जिला था, जबकि दोलखा जिले में तड़के 5.55 बजे रिक्टर पैमाने पर 4.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज हुआ।

एनएससी के प्रमुख लोक बिजय अधिकारी ने कहा कि इसके साथ ही 25 अप्रैल के रिक्टर पैमाने पर चार तीव्रता से अधिक क्षमता के भूकंपों की कुल संख्या बढ़ कर 121 हो गई है। हालांकि इनकी आव़ृत्ति में कमी आई है। अधिकारी के मुताबिक, लोगों को घबराना नहीं चाहिए। क्योंकि इन भूकंपों से हानि की संभावना कम है। 

Related News