मृत्यु से पूर्व ही इन फ्रीडम फाइटर्स ने दान कर दी थी 100 करोड़ की प्रॉपर्टी

सुरत : भारत के गुजरात शहर के सूरत से खबर आ रही है की वहां दो गहरे मित्रो ने अपनी मौत से पूर्व ही अपनी 100 करोड़ की संपत्ति को दान कर दी थी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सूरत में आजादी की लड़ाई लड़ने वाले गुजरात के बिपिन देसाई और गुणवंत देसाई है तथा यह खुलासा स्वत्रन्त्रता दिवस से पूर्व गुरुवार को कोर्ट में हुआ जहां उनकी यह वसीयत पेश की गई. इन दोस्तों ने कोर्ट से वसीयत में ट्रस्ट बनाने की इजाजत मांगी है. गौरतलब है की 6 अगस्त, 2012 को बिपिनभाई और 09 मई 2013 को गुणवंतभाई ने दुनिया छोड़ दी है. उनका कहना था की हमने जो कुछ भी पाया है वह अपनी मेहनत के बल पर व इसमें आम लोगो का भी सहयोग था. 

इन दोनों फ्रीडम फाइटर्स ने अपनी वसीयत में कुल संपत्ति का एक भाग परिवार को दिया और बड़ा हिस्सा डोनेट किया है. उन्होंने अपनी वसीयत में कहा की वे पीड़ित, वंचित व जरूरतमंदों की मदद करने के लिए 'मैत्री सामाजिक उत्कर्ष निधि' नामक ट्रस्ट बनाने की मांग की है. इन दोनों दोस्तों ने अपने शरीर के अंगो को भी दान किया था.

Related News