मेघालय में सेना की गोली से गई नागरिकों की जान

शिलाॅन्ग : मेघालय में तैनात सेना के जवानों से गलतफहमी में गोलियां चल गई। दरअसल सेना के जवानों ने उग्रवादी समझकर दो मोटरसाईकल सवारों को गोलीमार दी। गोली लगने के कारण नागरिकों की मौत हो गई। इस घटनाक्रम के बाद जहां मजिस्ट्रेट द्वारा जांच किए जाने की बात सामने आई है वहीं सेना द्वारा भी सैनिकों से पूछताछ किए जाने की चर्चा है।

मिली जानकारी के अनुसार राजसिमला गांव में रहने वाले शिक्षक स्वीटबर्थ डी. मराक और अलफुइस मोमिन जब घर से लौट रहे थे तो उसी दौरान जवानों ने खारकुट्टा क्षेत्र में उन पर गोली चला दी। दरअसल जवान उन्हें उग्रवादी समझ बैठे। उल्लेखनीय है कि बिना सोचे - समझे सेना द्वारा  की गई गोलीबारी की यह दूसरी घटना बताई जा रही है।

इस तरह की घटना के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया। नाॅर्थ गारो हिल्स के पुलिस अधिकारियों ने हत्याओं को लेकर प्रकरण दर्ज कर लिया है। सेना द्वारा भी उनकी ओर से जांच किए जाने की बात कही गई है। हालांकि नागरिकों ने इसे फर्जी मुठभेड़ से भी जोड़ा है। आक्रोशित लोगों ने खारकुट्टा पुलिस स्टेशन का घेराव कर विरोध दर्ज किया है। 

Related News