बादल फटने से दो बच्चे बहे

जम्मू - कश्मीर। राज्य में एक बार फिर लोगों को प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ा है। मौसम के पहले और प्री मानसून के पूर्व के समय में तेज बारिश होने से लोग परेशान हो गए। दरअसल यहां के रामबन जिले में गुरूवार को बादल फटने की घटना हो गई। पहाड़ी क्षेत्र में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ। जिसके कारण तीन बच्चे नदी में बह गए। इस दौरान दो लाशें क्षेत्र से मिली हैं।

हालांकि अभी भी कुछ लापता बताए जा रहे हैं। हालात ये रहे कि जोरदार बारिश का असर जम्मू - श्रीनगर हाईवे पर हुआ और इस दौरान हाईवे बंद हो गया। बारिश के चलते क्षेत्र में बहुत नुकसान हुआ। बारिश का दौर जम्मू के डोडा, उधमपुर क्षेत्र में भी था।

शाम के समय नदी और पाले में उफान आ गया। ऐसे में आपदा प्रबंधन दल, पुलिस और अन्य राहत दलों ने अपनी सक्रियता दिखाई। बारिश की स्थिति को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। एहतियातन क्षेत्र में सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। 

Related News