चानान के जंगल से मिले अपहृत भाई

लखीसराय : पटना एयरपोर्ट से अपहृत हुए दिल्ली के दो कारोबारियों को लखीसराय जिले से पुलिस ने हासिल किया। दोनों की पहचान सुरेश शर्मा और कपिल शर्मा के तौर पर हुई। दरअसल ये दोनों ही भाई चानान क्षेत्र में एक जंगल में मिले। इन दोनों की ही फिरौती करीब 4 करोड़ रूपए मांगी गई थी।

दरअसल इन युवाओं के पिता बाबूलाल शर्मा दिल्ली के मार्बल व्यवसायी हैं। बाबूलाल शर्मा का कारोबार कई क्षेत्रों मेें फैला हुआ था। यह कारोबार उत्तरप्रदेश राजस्थान आदि क्षेत्रों में फैला हुआ था। इस मामले में एक इन्वेस्टिगेशन दल गठित किया गया। पुलिस दोनों भाईयों की खोज में कई स्थानों पर गई और फिर दोनों भाईयों को चानान के जंगल से बरामद कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार अपहर्ताओं ने इन भाईयों को बड़े ठेके के नाम पर बुलाया था और फिर अपहृत कर लिया था। राज्य में पुलिस को मिली सफलता की सराहना की जा रही है। अब अपहर्ताओं को लेकर जांच की जा रही है। दोनों भाईयों के कुछ रिलेक्स होने के बाद पुलिस इस मामले में इनसे पूछताछ कर सकती है।

Related News