अमेरिकी ड्रोन हमले में अलकायदा के दो संदिग्ध मारे गए

अदन : अमेरिका द्वारा किए गए ड्रोन हमले में दक्षिण यमन के दो संदिग्ध आतंकी मारे गए। कहा जा रहा है कि ये दोनों अलकायदा के आतंकी थे। रविवार को किए गए हमले में हब्बान की एक कार को टारगेट किया था, इसी दौरान दोनों आतंकी मारे गए जब कि चालक घायल हो गया।

ये हमला शनिवार को मारिब प्रांत की राजधानी साना के पूर्व में हुए हमले के बाद हुआ है। बीते 7 मई को अमेरिका द्वारा इस बात की पुष्टि की गई थी। काफी कम संख्या में अमेरिकी सैनिकों को अलकायदा के यमन के खतरनाक मुकाल्ला शाखा को वापस लेने के अभियान के तहत भेजा गया है।

अलकायदा ने शिया हुथी बागी और सरकारी फौज के बीच हुए गृहयुद्ध का लाभ लेते हुए दक्षिण-दक्षिण पूर्व यमन में अपनी उपस्थिति बढ़ा ली है। बता दें कि अमेरिकी सेना लगातार अलकायदा के ठिकानों पर हमले कर रही है। मार्च में पश्चिम मुकाल्ला के एक ट्रेनिंग कैंप पर हमला कर 70 से भी ज्यादा आतंकी मार दिए थे।

Related News