सेना में शामिल हुए 183 नए ऑफिसर्स, 37 महिलाये

नई दिल्ली: नई दिल्ली में संम्पन आफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) के पासिंग परेड के बाद देश की आर्मी को 183 नए ऑफिसर मिल गए है, जिसमे 37 महिला ऑफिसर शामिल है, सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह द्वारा पासिंग परेड की सलामी ली गयी, पासिंग परेड में शामिल ऑफिसर्स में कोई टूरिस्ट गाइड का बेटा है तो कोई मिस पुणे, तो कोई पेशेवर भरतनाट्यम नर्तकी हैं,

लेकिन अब यह सभी देश की सेवा करने के लिए आर्मी में शामिल हो गए है, इस मौके पर जनरल सुहाग ने कहा है की भारतीय सेना देश की सबसे प्रभावशाली संस्था है, भारतीय सेना की देश और विदेश में एक सम्मानित स्थान है|

भारतीय सेना ने कई आन्तरिक और बाहरी मामले में देश की निस्वार्थ सेवा की है, भारतीय सेना की संयुक्त राष्ट्र के अभियानों में कार्य को लेकर अंतराष्ट्रीय स्तर पर तारीफ की गयी, भारतीय सेना में शामिल होने से पहले सभी 183 कैडेट्स द्वारा शानदार पासिंग परेड का प्रदर्शन किया गया, जनरल सिंह द्वारा शानदार परेड करने वाले कैडेट्स को पुरस्कृत किया गया,

Related News