18 बांग्लादेशी घुसपैठिये गिरफ्तार, नकली आधार कार्ड बरामद

त्रिपुरा. भारत- बांग्लादेश की सीमा के पास के क्षेत्र से पुलिस ने कुल 18 बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है. इन सभी घुसपैठियों ने भारत में रहकर नकली आधारकार्ड भी बनवा लिया था. पुलिस को इन सभी के बाबद एक गुप्त सुचना मिली, जिसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर इन्हें धर दबोचा.

घटना त्रिपुरा के सिपाहीजला जिले के नाजुरुपुरा गांव की है. एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई के दौरान पुलिस ने सोनमुरा उप-विभाग में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास क्षेत्र पर छापा मार रविवार शाम पड़ोसी देश से 18 घुसपैठियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इन्हें 18 को गिरफ्तार किया उर इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली.

पुलिस पूछताछ के दौरान घुसपैठियों ने स्वीकार किया है कि वह बांग्लादेश के नाथौर जिले से संबंध रखते हैं और नौकरी की तलाश में चेन्नई जा रहे थे. इन घुसपैठियों ने शुरू में दावा किया था कि वह सब भारतीय हैं और उनके पास आधार कार्ड भी है. जो जाँच में नकली पाए गए. पुलिस इन लोगों की भारत में आधार कार्ड बनवाने में मदद करने वालों की तलाश कर रही है.

 

यूनिटेक को SC ने दिया 750 करोड़ जमा करने का फरमान

सोना लुढ़का ,चांदी फिसली

जीएसटी में एमआरपी शामिल करने का सुझाव

 

Related News