16GB और 32GB वैरिएंट में लॉन्च हुआ Meizu m3s

चीन की टेक्नोलॉजी कंपनी Meizu  ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन  Meizu m3s लॉन्च किया है. कंपनी ने यह स्मार्टफोन 2GB रैम/ 16GB स्टोरेज वैरिएंट, 899 चीनी युआन (करीब 9,200 रुपये) कीमत में   और 3 GB  रैम/ 32GB स्टोरेज वैरिएंट,  699 चीनी युआन (करीब 7,200 रुपये) कीमत में लॉन्च किया है. Meizu m3s के लिए  कंपनी के आधिकारिक स्टोर पर प्री-ऑर्डर किया जा सकता है और कंपनी इसकी बिक्री शुक्रवार से शुरू करेगी.

Meizu m3s के स्पेसिफिकेशन्स  में  एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप, फ्लाइम ओएस 5.1 स्किन, हाइब्रिड डुअल सिम कार्ड स्लॉट, 5 इंच एचडी (1280x720 पिक्सल) रिजॉल्यूशन का स्क्रीन, 3020 mAh  बैटरी, 2.5 डी कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन, मीडियाटेक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, माली टी860 जीपीयू ग्राफिक्स कार्ड,138 ग्राम ,141.9x69.9x8.3 मिलीमीटर डाइमेंशन आदि शामिल किये गए है.  

इस स्मार्टफोन के कैमरा फीचर की बात करें तो इसमें डुअल-टोन एलईडी फ्लैश, पीडीएएफ (फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस), अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13MP का रियर कैमरा और अपर्चर एफ/2.0 के साथ 5M का सेल्फी कैमरा मौजूद है. Meizu m3s में फिंरप्रिंट सेंसर होम बटन में ही दिया गया है.

 पिंक, सिल्वर, गोल्ड और ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध होने वाले इस स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करे तो इसमें 4G  वीओएलटीई के  साथ वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0 और जीपीएस/ग्लोनास सपोर्ट मिलेगा.

Related News