160 अरब डॉलर की प्रस्तावित मर्जर डील रद्द

न्यूयॉर्क : वियाग्रा का निर्माण करने वाली कंपनी फाइजर इंक और इसके साथ ही बोटॉक्स का निर्माण करने वाली कंपनी एलरगन के द्वारा हाल ही में 160 अरब डॉलर की प्रस्तावित मर्जर डील को रद्द किया गया है. बताया जा रहा है कि इस डील को रद्द किए जाने का फैसला अमेरिका सरकार के फैसले को देखते हुए किया गया है.

अमेरिकी सरकार के द्वारा कुछ समय पहले ही टैक्स की देनदारी से बचने वाली डील्स पर एक्शन लेने का काम किया गया है. इसको देखते हुए ही फाइजर और एलरगन ने कहा है कि उन्होंने म्युचुअल एग्रीमेंट ऑफ कंपनीज द्वारा अपने मर्जन एग्रीमेंट को रद्द किया है.

इस मामले में यह भी बता दे कि यूएस ट्रेजरी ने सोमवार को टैक्स इनवर्जन डील्स को फाइनेंशियली कम आकर्षक बताया था, जिसके बाद यह काम सामने आया है. बताया जा रहा है कि टैक्स इनवर्जन डील्स के तहत कम्पनियों के द्वारा कम टैक्स रेट वाले देशों में अपने हेडक्वाटर्स को शिफ्ट किया जा सकता है..

Related News