16 हजार में कैदियों के लिए लड़कियों की डांस पार्टी

तरन तारन/पंजाब : यूँ तो जेल में बंद कैदियों को कड़े अनुशसासन और अपनी बैरक तक ही सीमित रखा जाता है मगर फिर भी अगर किसी कैदी को मौका मिल जाए और वह दुनिया के विभिन्न रंगों का लुत्फ उठाना चाहे तो उसके मन की बात जेल कर्मचारियों द्वारा रख ली जाती है। जब मौका जेल में डांस पार्टी का हो तो फिर जेलर से लेकर सिपाही तक सभी का मन मचलना लाजिमी ही है, जी हां, पंजाब के तरन तारन जिले में बीते समय कुछ ऐसा ही हुआ। यहां बैसाखी के मौके पर जेल में बंद कैदियों के लिए डांस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें महिला कलाकारों ने नृत्य की प्रस्तुती दी। 
आयोजन के लिए कलाकारों को 16000 रूपए तक दिए गए। अमृतसर सेंट्रल जेल के अधीक्षक आरके शर्मा ने मामले में जांच के निर्देश दे दिए हें। जिसके बाद पुलिस अधिकारी और कर्मचारी सकते में आ गए, हालांकि फिलहाल किसी पर कार्रवाई नहीं की गई है लेकिन यह बात सामने आई है कि इस तरह के आयोजन के लिए पट्टी जेल के उपाधीक्षक दविंदर सिंह रंधावा ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों से अनुमति तक नहीं मांगी थी। यही नहीं मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के सामने तस्वीरें पेश की गई हैं। इन तस्वीरों में रंधावा को कई अपराधियों के साथ मंच पर बैठे हुए दिखाया गया है।

Related News