2022 तक जारी होंगी 16 लाख जॉब वैकेंसी

जॉब वेकेंसियो का इंतज़ार कर रहे युवाओ के लिए एक खुशखबर.देश में आने वाले साल 2022 तक करीबन 16 लाख जॉब वेकेंसियां जारी होगी.दरअसल 2022 तक देश के बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा बीएफएसआई के क्षेत्र में करीबन 16 लाख अतिरिक्त स्टाफ की जरूरत पड़ेगी जिससे युवाओ के लिए नौकरी के अवसर में बढ़ोतरी भी होगी.जिससे की 2013-2022 तक बीएफएसआई सेक्टर  में 16 लाख अतिरिक्त रिक्तिया जारी की जा सकती हैं. मिली रिपोर्ट के अनुसार बैंकिंग पहुंच के निचले स्तर के मद्देनजर शाखाओं और बिजनेस कॉरस्पॉन्डेंट के अनुसार रोजगार के अनेक अवसर पैदा होंगे.सिर्फ बैंकिंग सेक्टर ही ऐसा सेक्टर हैं जिसमे जॉब के सबसे अधिक अवसर युवाओ को मिलते हैं. कुल बैंकिंग सेक्टर के रोजगार में 73 प्रतिशत योगदान सरकारी बैंको का होता हैं.केंद्र सरकार द्वारा सरकारी बैंको को ग्रामीण क्षेत्रो में अधिक से अधिक बैंक शाखाओ को खोलने का लक्ष्य दिया गया हैं जोकि एक बड़ी वजह हैं रोजगार के अवसरों में वृद्धि की .

Related News