हैदराबाद के सामने 155 रनो का लक्ष्य

आईपीएल के 10 वे सीजन का आज 53वां मैच गुजरात लायंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है. आज के इस मुकाबले की शुरुआत हैदराबाद ने टॉस जीत कर गुजरात को पहले बल्लेबजी देकर की.

गुजरात की बल्लेबाजी शुरुआत में दमदार दिखी. गुजरात के सलामी बल्लेबाजों ने पारी को बेहद शानदार तरीके से सवारा लेकिन 111 रनो पर गुजरात का पहला विकेट स्मिथ के रूप में गिरा. स्मिथ के आउट होने के बाद ईशान किशन भी पवेलियन लौट गए. दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद तो जैसे विकेटों की झड़ी लग गयी. 

देखते ही देखते गुजरात की पारी 19.2 ओवरों में 154 रनो पर समाप्त हो गयी. शुरुआत में लग रहा था कि इस बार गुजरात की टीम हैदराबाद के सामने आज एक विशाल लक्ष्य रखेगी लेकिन गुजरात ने 155 रनो का लक्ष्य हैदराबाद को दिया.

गुजरात की तरफ से स्मिथ ने 33 गेंदों पर 54 रन और किशन ने 40 गेंदों में 61 रन बनाये. अब देखना है की हैदराबाद जीत दर्ज़ करती है या गुजरात के बॉलर अपना कमाल दिखते हैं.

बीच मैदान मे कूदा रैना का फैन

IPL-10 : सनराइजर्स हैदराबाद के तेज़ गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने खोला अपना राज

Related News