150 पर्वतारोहियों ने किया एवरेस्ट फतह...

काठमांडू : अच्छे मौसम की बदौलत भारतीय सेना की एक टीम सहित 150 पर्वातारोहियों ने आज माउंट एवरेस्ट की चढाई पूरी कर ली. उल्लेखनीय है कि प्राकृतिक आपदा के कारण उन्हें अपना अभियान दो साल के लिए स्थगित करना पड़ा था.

पर्यटन मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार पर्वतारोहियों की टीम युएई और भारतीय सेना की टीम शामिल थी. ख़राब मौसम के कारण मंगलवार-बुधवार को चढाई रोक दी थी. कल भी तेज हवाओं के कारण कल भी यह अभियान रोक दिया गया था.

पर्यटन विभाग ने यह भी बताया कि 6 दिन पहले शुरू हुए पर्वतारोहण के बाद से विदेशियों समेत 88 पर्वतारोही माउंट एवरेस्ट पर चढ चुके हैं. पिछले साल आए भूकंप के बाद आई तूफानी हवाओं के कारण 19 पर्वतारोहियों की मौत हो गई जबकि 61 घायल हो गए थे.

Related News