मिड डे मील खाने से बिहार के 150 बच्चों की हालत बिगड़ी

पटना: एक बार फिर से मिड डे मील का खाना खाने से 150 से अधिक बच्चे बीमार हो गए है। मंगलवार को बिहार के नवीनगर के घिरासिंडी गांव में स्थित सरकारी मिडिल स्कूल के बच्चे दोपहर का खाना खाते ही बीमार पड़ने लगे। 40 बच्चों को अब तक नवीनगर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

स्कूल की प्रभारी प्राचार्य मनीषा सिंह व अन्य शिक्षकों ने बताया कि लगभग 200 बच्चों ने दोपहर में मिड डे मील खाया था। खाते ही बच्चों को सिर दर्द, जी मितली और चक्कर आने की शिकायत शुरु हो गई। शिक्षकों ने तुरंत बच्चों को छोटे-बड़े वाहनों की मदद से अस्पताल पहुंचाया।

घटना की सूचना पाते ही बीडीओ पन्ना लाल भी अस्पताल पहुंचे। बीडीओ ने बताया कि एमडीएम के नमूने लिए जा रहे हैं जिन्हें फोरेंसिक जांच में भेजा जाएगा। सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस बीच इस घटना की सूचना फैलते ही सैकड़ों लोग नवीनगर अस्पताल में आ जुटे।

Related News