गैस के गुबारों में लगी आग 15 घायल

पंजाब:  जब भी देश में कोई इवेंट होता है, तो उस इवेंट में केसरिया सफ़ेद और हरे रंग के गैस के गुब्बारे छोड़े जाते है, जिसको देखने के लिए प्रशंसक भी काफी उत्सुक रहते है, लेकिन जब यह गुब्बारा आग की लपटों में आ जाये तो, उन उड़ते हुए गुबारों को देखने में अच्छा नहीं बल्कि डर लगने लगता  है.

 जी हाँ ऐसा ही एक वाकया चंडीगढ़ में देखने को मिला है, जहाँ एलन इंस्टीट्यूट में एक इवेंट के दौरान नाइट्रोजन गैस से भरे गुब्बारों में अचानक विस्फोट हो गया, और आग की बड़ी-बड़ी लपटे निकलने लगी, गुब्बारे के फटने से 15 लोग घायल हो गए है, जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.

सूत्रों के हवाले से ज्ञात हुआ है कि, नाइट्रोजन गैस से भरा एक गुब्बारा बल्ब से टकरा गया था, जिसके बाद उन सब गुब्बारों में विस्फोट हो गया. सारे गुब्बारे एक आग का गोला बन गए और लोग इधर उधर भागने लगे. 

करवा चौथ के 3 दिन पहले हुई पति की मौत, महिला सदमे कहती रही, ये ज़िंदा है

डॉक्टर-इंजीनियर के पास मिले महिला द्वारा बेचे गए बच्चे

करवाचौथ के एक दिन पहले, पिता ने छीना बेटी का सुहाग

Related News