जनवरी माह में निर्यात में रहा गिरावट का रुख

नई दिल्ली: 2016 के प्रारंभिक जनवरी माह मे भी एक्सपोर्ट के अंदर गिरावट का दौर देखा गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक खबर है कि इस प्रकार से यह गिरावट लगातार 14 माह तक दर्ज की गई है. जिसमे की अभी भी गिरवत बनी हुई है.

इसी के साथ यूरोप देश में कमजोर मांग व पेट्रोलियम उत्पादों तथा इंजीनियरिंग वस्तुओ के एक्सपोर्ट में जबरदस्त गिरावट देखी गई है. जनवरी के अंतराल में भारत के एक्सपोर्ट को एक रिपोर्ट में दर्शाया गया है कि जनवरी माह में हिंदुस्तान का एक्सपोर्ट 13.6 फीसदी घटकर 21 अरब डॉलर रहा.

इस दौरान इंपोर्ट भी 11.01 फीसदी घटा है। इस बाबत देश के वाणिज्य एंव उद्योग मंत्रालय ने अपने आकड़ो को जारी कर कहा है कि जनवरी में इंपोर्ट 11.01 फीसदी घटकर 28.71 अरब डॉलर पर रहा, जिससे व्यापार घाटा मामूली रूप से कम होकर 7.63 अरब डॉलर रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि में 7.87 अरब डॉलर था.       

 

Related News