धार में साम्प्रदायिक तनाव 144 लागु

इंदौर: भारत में साम्प्रदायिकता की लहर ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. धार जिले में विश्व हिन्दू परिषद की एक शौर्य यात्रा में तनाव फेल गया. धार के समीप सभी जिलो में सुरक्षा बल को तैनात कर दिया है. शौर्य यात्रा में दो विपरीत गुटो के आमने सामने आने से दोनों ही पक्ष बेकाबू होगे.

बस स्टैंड के पास की इस घटना में आगजनी भी हुई. नज़दीक के इलाके में 4 दुकाने और 3 बाइको को जल दिया गया. एहतियात के तौर पर धार में, धारा 144 लगा दी गई है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पुलिस बल की कमी होने से उपद्रव को ताकत मिली. बताया जा रहा है कि पर्याप्त पुलिस बल के होने से यह घटना रोकी भी जा सकती थी. 

तनाव के कारण नज़दीकी ज़िलों में भी पुलिस बल की तैनाती की गई है. जल्द ही मामला शांत होने पर धारा 144 हटा भी ली जाएगी. बस स्टैंड के पास ही फायर ब्रिगेड का ऑफिस भी है. जहाँ से गाड़ियों ने आकर आग पर काबू पाया.     

Related News