स्टिंग के बाद डरी कांग्रेस, विधायकों को भेजा मुंबई

बेगलुरु : कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव में विधायकों की खरीद-फरोख्त वाला स्टिंग वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने बड़ा कदम उठाया है। पार्टी ने अपने 14 विधायकों को मुंबई रवाना कर दिया है। इन विधायकों को जेडब्ल्यू मैरिएट होटल में ठहराया गया है। कांग्रेस को शक है कि जनता दल सेक्युलर वोटों की खरीद-बिक्री कर सकता है। इन सभी विधायकों को यशवंतपुर के विधायक सोमाशेखर के नेतृत्व में भेजा गया है।

कहा जा रहा है कि निर्दलीय विधायक अशोक खेनी ने भी कांग्रेस को अपना समर्थन दिया है और मुंबई भेजे जाने वाले 14 विधायकों में वो भी शामिल है। इन विधायकों को 11 जून को 4 राज्यसभा सीटों के लिए होने वाले मतदान से एक दिन पहले वापस बुलाया जाएगा। एक टीवी चैनल ने कर्नाटक के निर्दलीय विधायकों, कांग्रेस और जेडीएस नेताओं का स्टिंग ऑपरेशन किया है।

इस स्टिंग में कांग्रेस और जेडीएस अपने उम्मीदवारों को समर्थन देने के लिए निर्दलीय विधायकों को किसी न किसी प्रकार का ऑफर देते दिख रहे है। कैमरे के सामने ये विधायक खुद कबूल रहे है कि उन्हें राज्यसभा में कांग्रेस उम्मीदवार को वोट देने के लिए विधानसभा क्षेत्र के विकास के बदले करोड़ों रुपए देने का आश्वासन दिया गया है। निर्दलीय विधायक अशोक खेनी मानते दिख रहे है कि अतिरिक्त फंड के लालच के कारण सभी निर्दलीय विधायक कांग्रेस का समर्थन करने वाले है।

Related News