पायलेट की चतुराई से बची 137 जाने, ब्रिटेन में टला बड़ा हादसा

लंदन : खबर मिली है की ब्रिटिश एयरवेज का एक विमान जब हीथ्रो हवाई अड्डे पर उतर रहा था। तभी कोई संदिग्ध वस्तु आकर विमान से टकरा गयी, जानकारी के अनुसार इस बिमान में 137 यात्री सवार थे, माना जा रहा है की यह कोई अज्ञात ड्रोन था जो लेंडिंग के समय आकर विमान से टकरा गया।

जब विमान के पायलेट से इस बारे में बात की गयी तो उनका कहना था की जब विमान लेंडिंग कर था तो उसी समय कोई खतरनाक वस्तु विमान के अगले हिस्से से टकराई जो की एक बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती थी।

फिलहाल हीथ्रो की मेट्रोपोलिटन पुलिस की विमानन सुरक्षा इकाई मामले की जांच कर रही है. अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं नहीं हुई है. अभियंताओं ने विमान का अच्छी तरह परीक्षण किया और उसे अगली उड़ान के लिए मंजूरी दे दी।

हम आपको बता दे की हवाई अड्डे के आस पास कभी भी ड्रोन आदि उड़ाने की इजाजत नहीं दी जाती है, हाँ किसी हवाई फिल्म या फोटोग्राफ लेने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल इजाजत मिलने के बाद किया जा सकता है। 

Related News