चूहे की बजह से रेल्वे को लगा १३००० रूपए का फटका

कोट्टयम : आप यह सोचते होंगे की एक चूहा रेल्वे को तैरह हजार का फटका कैसे दे सकता है। दरअसल यात्रा के दौरान दूरंतो एक्सप्रेस के एसी कोच में एक यात्री को चूहे ने काट लिया उपभोक्ता अदालत द्वारा जिस यात्री को चूहे ने काटा था उसे रेल्वे से हर्जाना दिलाया है अदालत ने रेलवे से हर्जाने के तौर पर पीड़ित यात्री को 13000 रुपये भुगतान करने का आदेश दिया है यह यात्री (बुश सीजे)  दूरंतो एक्सप्रेस के एसी कोच में मुंबई से एर्नाकुलम की यात्रा कर रहा था।

बुश सीजे ने अपनी रिपोर्ट में दर्ज कराया की, कि एर्नाकुलम और कोट्टयम स्टेशनों के रेलवे अधिकारियों ने चिकित्सा मुहैया नहीं कराई। रेलगाड़ी के एसी थर्ड में चूहे ने उन्हें काट खाया था। 

यह घटना 11 मार्च 2012 की है जब वह् सो रहे थे और सुबह के चार बजे थे उन्हें अचानक कुछ चुबा और उन्हें दर्द होने लगा उन्होंने अपनी रिपोर्ट में दर्ज कराया कि मैंने पाया कि चूहे ने बाएं पैर के अंगूठे के पास वाली उंगली में काट खाया है और गहरा जख्म हो गया है। उन्होंने इसकी सुचना टीटीई को दी लेकिन समय पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। 

Related News