प्रवासियों को ले जा रही नाव डूबी, 13 की मौत, कई लापता

अंकारा : तुर्की तट के पास प्रवासियों को ले जा रही छोटी नौका तुर्की की एक नाव से टकरा जाने के कारण डूब गई, जिसके कारण इसमें सवार 13 प्रवासियों की मौत हो गई. मरने वालों में 6 बच्चे भी शामिल हैं ये लोग प्रवासी यूनान की ओर जा रहे थे. तुर्की के तटरक्षकों ने बच्चों के शव बरामद किए. अभी भी कई लोग लापता बताए जा रहे हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यूनान के लेसबोस द्वीप से उत्तर पश्चित तुर्की तट से कम से कम 46 प्रवासी जब एक नौका में जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ. कई लोगों को जीवित बचा लिया गया है जीवित बचे लोगों में करीब 3 घंटा बिताने वाली एक मां और उसका बच्चा भी शामिल है. यूनान के मरीन मंत्रालय ने बताया कि हादसे में लापता लोगों की तलाश के लिए खोज अभियान जारी है.और जल्द ही इन्हे ढूंढ लिया जाएगा.

Related News