12वी परिणाम : पंजाब में लड़कियां निकली आगे

पंजाब : सोमवार को पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) के द्वारा कक्षा 12वीं का 2015 का नतीजा घोषित कर दिया गया। इस नतीजे में ओवरऑल पास प्रतिशत 76.2 पर्सेंट रहा जोकि पिछले साल के रिजल्ट से 4.85 पर्सेंट कम आँका गया है। साथ ही आपको यह भी बता दे कि पिछले साल की तरह ही इस साल भी यहाँ लड़कियों ने ही बाजी मारी और टॉप 3 पोजिशंस पर कब्जा जमाया।

बोर्ड के चेयरपर्सन तेजिंदर कौर धालिवाल का यह कहना है कि ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि PSEB ने सीबीएसई और आईसीएसई रिजल्ट से पहले ही 12वीं बोर्ड रिजल्ट निकाल दिए है। आपको बता दे कि इस साल पंजाब बोर्ड के 12वीं के एग्जाम में 3,39,818 स्टूडेंट्स बैठे थे जिनमें से 2,59,080 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। जहाँ लड़कियों का पर्सेंटेज 83.26 पर्सेंट रहा वही लड़कों का पास पर्सेंटेज 70.73 पर्सेंट रहा। साथ ही बता दे कि ग्रामीण इलाकों के स्टूडेंट्स का पास पर्सेंटेज 76.41 पर्सेंट रहा, जो शहरी इलाकों के पास पर्सेंटेज 76.05 पर्सेंट से 0.38 ज्यादा बताया जा रहा है।

Related News