छत्तीसगढ़ में 122 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

जगदलपुर : राज्य में नक्सलियों पर पुलिस के बढ़ते दबाव और पुनर्वास नीति के कारण बड़े पैमाने पर नक्सली हिंसा का रास्ता छोड़ रहे हैं। नक्सलियों को सरकार आत्मसमर्पण के अवसर प्रदान कर रही है तो दूसरी ओर उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने का प्रयास कर रही है। ऐसे में नक्सलियों के आत्मसमर्पण का सिलसिला जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार दोरनापाल में 11 महिलाओं सहित 122 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर लिया। इसके तहत नक्सल उन्मूलन अभियान के अंतर्गत बस्तर में अब तक का सबसे बड़ा समर्पण बताया जा रहा है। बस्तर आईजी एसआरपी कल्लूरी, सुकमा कलेक्टर नीरज बनसोड, सुकमा एसपी डी श्रवण और बस्तर एसपी आरएन दास के सामने नक्सलियों ने समर्पण किया।

नक्सल उन्मूलन अभियान के अंतर्गत बस्तर में इसे एक बड़ा समर्पण कहा गया है। मिली जानकारी के अनुसार बस्तर आईजी एसआरपी कल्लूरी, सुकमा कलेक्टर नीरज बनसोड़, सुकमा एसपी डी श्रवण और बस्तर एसपी आरएन दास ने नक्सलियों के सामने समर्पण कर दिया।

Related News