12 ज्योतिर्लिंगों के नाम का जाप करने से होगी मनोकामना पूरी

त्रिदेवो में सर्वश्रेष्ठ माने जाने वाले शिव पृथ्वी पर सबसे ज्यादा पूज्य है। साथ ही इन्ही के 12 ज्योतिर्लिंगों का भी बहुत महत्त्व है पुराणो के अनुसार जिन्होंने इनके दर्शन कर लिए उनका जीवन सफल है।

शिवपुराण कथा में बारह ज्योतिर्लिंग के वर्णन की महिमा बताई गई है। ये 12 ज्योतिर्लिंग मल्लिकार्जुनम्, वैद्यनाथम्, केदारनाथम्, सोमनाथम्, भीमशंकरम्, नागेश्वरम्, विश्वेश्वरम्, त्र्यंम्बकेश्वर, रामेश्वर, घृष्णेश्वरम्, ममलेश्वर व महाकालेश्वरम है। कहा जाता है कि इन सभी के दर्शन हर कोई नहीं कर सकता। सिर्फ किस्मत वाले लोग ही देश भर में स्थित इन ज्योतिर्लिंगों का दर्शन कर पाते हैं।

इसके साथ ही एक यह भी प्रगाढ़ मान्यता है। कि यदि सुबह-शाम नित्य इन 12 ज्योतिर्लिंग के नाम का ही जाप किया जाए तो निश्चित ही हमारी मनोकामनाए पूर्ण हो जाती है। भगवान् शिव प्रग्वेदिकदेवता है। इनकी वैदिक काल से भी पहले से उपासना कि जा रही है।

साथ ही हम आपको बता दे कि भारत के अलावा पुरे विश्व के कई देशो में शिव की आराधना कि जाती है इन देशो में ब्राज़ील और तुर्किस्तान का बाबिलान भी शामिल है यहाँ दुनिया का सबसे ऊँचा 1200 फिट का महाशिवलिंग स्थित है।  

Related News