इंजन फेल होने से हुआ विमान हादसा,12 की मौत

सिडनी : पापुआ न्यू गिनी के दूरस्थ इलाके में एक छोटा विमान हवाई पट्टी से कुछ पहले ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसमें सवार एक ऑस्ट्रेलियाई सहित 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. विमान बुधवार को प्रशांत देश के पश्चिम में उड़ान भर रहा था इस दौरान हवा में ही उसका इंजन फेल हो गया और वह आगे की ओर झुकते हुए सीधे जमीन से जा टकराया.यह विमान किउंगा हवाईपट्टी के पास दलदल में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. 

किउंगा पुलिस कमांडर जोए पुरी ने बताया ‘‘ कल ओक्साप्मिन से आ रहा एक छोटा विमान उतरने से पहले दलदल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें सवार पायलट सहित सभी यात्री मारे गए हैं.मृतकों में 3 बच्चे भी शामिल हैं.

ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है कि सनबर्ड एविएशन की उड़ान में उसका एक नागरिक था और विमान किउंगा की ओर जाते हुए दुर्घटनाग्रस्त हुआ.विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि वह लोग पापुआ न्यू गिनी के प्राधिकारियों के साथ कोर्डिनेट कर रहे हैं.

Related News