कोहरे की वजह से आपस में टकराए 11 वाहन

राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर फागू और कुफरी के मध्य सड़क पर जम रहे कोहरे पर स्किड होने की वजह से  11 वाहन एक-दूसरे से जाकर टकरा गए। शनिवार रात 9 बजे से गाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त होने का सिलसिला शुरू हुआ और रविवार को सारा दिन चलता रहा। गाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से शनिवार रात से लेकर रविवार शाम तक राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर कुफरी से फागू होते हुए भेखलटी तक ट्रैफिक जाम की परेशानी का सामना करना पड़ा।

थाना प्रभारी ठियोग सेवा सिंह राणा ने कहा है कि सड़क पर कोहरा जमने  की वजह से शनिवार रात ट्रक और कार की भी टक्कर हुई। स्किड होकर ट्रक नाली में जाकर घुस गया, जबकि कार बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार चालक को ठियोग  हॉस्पिटल से IGMC शिमला रेफर किया जा चुका है। सुबह के वक़्त एक ट्रक और रामपुर से शिमला की ओर जा रही निजी बस में भिड़ंत हुई है।

दुर्घटना में ट्रक के चालक और क्लीनर को चोटें आईं, जिन्हें IGMC में उपचार के लिए भेजा जा चुका है। कुल 11 वाहन कोहरे पर स्किड होने  की वजह से क्षतिग्रस्त हुए हैं। रात के वक़्त कोहरा जमने की वजह से सड़क पर इतनी फिसलन थी कि राहत कार्य के लिए घटनास्थल पर पहुंची फागू चौकी की पुलिस टीम को घटनास्थल तक पैदल चलकर जाना पड़ा और यहां खड़े रहना भी मुश्किल हो गया।

बोकारो में स्थित कोयले की खान में हुआ बड़ा हादसा, फसे 4 लोग

देखते ही देखते भड़क उठी आग, जलकर खाक हो गए 4 मकान

लड़के को लगी मोबाइल की ऐसी लत की भूल बैठा अपना सबकुछ

Related News